मध्य प्रदेश: पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर विशेषज्ञों से राय लेगी सरकार, सुप्रीम कोर्ट में मॉडिफिकेशन याचिका होगी दायर
मध्यप्रदेश सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मामले में उच्चतम न्यायालय में मॉडिफिकेशन याचिका दायर करने का फैसला किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
भोपाल: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि विधि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मामले में उच्चतम न्यायालय में मॉडिफिकेशन याचिका दायर करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें |
मध्यप्रदेश में खुफिया विभाग को धर्मांतरण संबंधी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल, एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एवं विधि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद राज्य सरकार ने न्यायालय में मॉडिफिकेशन याचिका लगाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें |
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी, बोले- प्रदेश में हिंदू देवी-देवताओं के बारे टिप्पणी की तो होगी जेल
उन्होंने इस पूरे मामले में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ओबीसी आरक्षण की समस्या कांग्रेस की वजह से ही खड़ी हुई है। पहले कांग्रेस पूरे मुद्दे को लेकर न्यायालय गई। जिसके आधार पर यह निर्णय आया और अब कांग्रेस के नेता ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं।डॉ मिश्रा ने दावा किया कि भाजपा सरकार ओबीसी आरक्षण के साथ चुनाव कराने के लिए वचनबद्ध और प्रतिबद्ध है (वार्ता)