भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल ने उड़ाये सबके होश.. वायरल वीडियो में सिसवा विधानसभा के सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को बताया अपने पिता जैसा

यूपी में इन दिनों चुनावी सरगर्मी उफान पर है। हर कोई अपने तरीके से काम कर रहा है लेकिन सूबे की 403 में से एक सीट 317 सिसवा विधानसभा उस समय चर्चा में आ गयी जब भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चमकते सितारे खेसारी लाल यादव ने एक वीडियो जारी कर दिया। हर कहीं खेसारी लाल के इस वीडियो की चर्चा हो रही है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Updated : 1 March 2022, 9:41 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद की 317, सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में प्रचार अभियान आये सुपर स्टार खेसारी लाल  का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में खेसारी लाल सिसवा विधानसभा के सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को अपने पिता जैसा बताकर सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबडेवाल के पक्ष में जनता से वोट मांगा और सुशील कुमार टिबड़ेवाल के जीतने पर दोबारा इलाके में आने का वादा किया।

खेसारी लाल के वीडियो ने सिसवा विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे क्षेत्रों के लोगों के होश उड़ा दिये हैं। वायरल वीडियो में वे सिसवा विधानसभा के सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को अपने पिता समान बता रहे हैं और उनको भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं।

सुपर स्टार खेसारी लाल ने लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ दी है। दरअसल शनिवार शाम भोजपुरी फ़िल्मों के सुपरस्टार और गायक खेसारी लाल यादव ने जब 317, सिसवा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के समर्थन में प्रचार अभियान की कमान संभाली तो जगह-जगह भोजपुरी अभिनेता को देखने-सुनने के लिये भारी भीड़ पड़ी।

भोजपुरी फ़िल्मों के सुपरस्टार ने ऐतिहासिक भीड़ के बीच महराजगंज की जनता से जनपद में दोबारा आने का वादा किया। जनसंपर्क और प्रचार अभियान के दौरान भोजपुरी फ़िल्म स्टार खेसारी लाल यादव को भी महराजगंज की जनता से अविस्मरणीय प्यार मिला। उन्होंने वादा किया कि वह जनपद में दोबारा आएंगे। उन्होंने जनता से 317, सिसवा विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल को वोट के रूप में अपना आशीर्वाद देने और उनको भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुशील टिबड़ेवाल की जीत के बाद वह जनपद में बड़ा रोड शो करेंगे।   

सुप्रसिद्ध अभिनेता खेसारी लाल यादव के लिये शनिवार को भारी भीड़ उमड़ी और लोग दिवानों की तरह उनके पीछ-पीछे भागते, उनके लिये तालियां बजाते नजर आये। इनमें युवाओं की तादाद सबसे ज्यादा रही।

सिसवा से सपा प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल के पक्ष में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल खेसारी लाल यादव ने रविवार को जिन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया, उनमें ठूठीबारी, गड़ौरा, निचलौल, कटहरी, सिसवा में कम समय से ही भले लेकिन जबरदस्त अभियान किया। समय के अभाव के कारण वे हेवती, चिऊटहाँ, मिठौरा समेत कुछ क्षेत्रों में नहीं जा पाये। खेसारी लाल ने सिसवा की जनता से से सपा प्रत्याशी सुशील टिबड़ेवाल को जिताने की अपील की और उनकी जीत के बाद दोबारा इस क्षेत्र में आने का जनता से वादा किया। 

Published :