

इन दिनों हर एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। यहां बॉलीवुड सितारों से लेकर आम लोग अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। हाल ही में भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने सोशल मीडिया पर अपने बेहद ही हॉट तस्वीरे शेयर की है। जिसके कारण वो फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। आप भी देखें ये हॉट तस्वीरें…
नई दिल्ली: हाल ही में खतरों के खिलाड़ी में नजर आई भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर बहुत ही हॉट तस्वीरे शेयर की हैं। जिसके बाद से उनके फैन्स के बीच चर्चा में बनी हुई हैं।
यह भी पढे़ं : महराजगंज: राज हत्याकांड में 2 माह बाद भी पुलिस जांच अधूरी, कैसे होगा खुलासा
दरअसल ये तस्वीरे रानी चटर्जी के फोटोशूट की है, जो उन्होनें हाल ही में कराया है। उन्होनें अपनी ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। जिसमें वो बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं। इस फोटो में उनके देसी और बोल्ड लुक दोनों ही नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: नेताओं से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने जताया दु:ख, ऐसे दी श्रद्धांजलि
इनमें से एक फोटो में रानी पिंक स्कर्ट और ब्लू डेनिम जैकेट में सुपरहॉट नजर आ रही हैं। साथ में उन्होंने लाल रंग का चूड़ा, शानदार नथ और मांग टीका पहना। इस फोटो की खास बात है उनके हाथ में सिगरेट नजर आ रही। फोटो को शेयर करते हुए रानी ने लिखा, 'धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है मैं सिगरेट को बढ़ावा नहीं दे रही हूं ... यह सिर्फ फोटोशूट के लिए है #indowesternwear # indiangirls # sexxylatics # motivationforlife # healthfififwithchigo।'
No related posts found.