भीलवाड़ा: बदमाशों ने दुकानदार की आंख में मिर्च झोंककर दिया वारदात को अंजाम, जानें पूरा मामला

राजस्थान के भीलवाड़ा में बदमाशों ने दर्दनाक तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 July 2024, 6:10 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: जनपद के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में  दो बदमाश मिर्च की दुकान पर मिर्ची खरीदने के बाद दुकानदार की आंख में मिर्ची डालकर  गले से सोने की चेन लूटकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। दुकानदार का कहना है कि उसने वारदात की रिपोर्ट प्रताप नगर थाने में दे दी है।

आजाद नगर निवासी मसाला उद्योग के संचालक राहुल साहू ने बताया कि वह अपनी दुकान पर था इसी दौरान आजाद नगर का ही रहने वाला कैलाश सुथार अपने साथी के साथ  दुकान पर मिर्ची लेने  आया उसने 100 रुपए की मिर्ची खरीदी। दुकानदार ने मिर्ची तोल कर कैलाश को दी। 

इसी दरमियान उसने उक्त मिर्ची राहुल की आंखों में झोंक दी। उसके बाद आरोपित उसके गले से सोने की चेन छीन कर बाइक पर सवार होकर भाग गए। उसके चिल्लाने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए इसकी सूचना प्रताप नगर थाने में दी गई है। 

Published :