Bhilwara New: शाहपुरा में दर्दनाक हादसा, कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें कुएं में सांडों को बचाने उतरे 3 युवकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: शाहपुरा थाना क्षेत्र के आरणी गांव में सोमवार देर रात्रि को कुएं में जहरीली गैस के फैलने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने शवो का रेस्क्यू करके उन्हे मोर्चरी में रखवा दिया। जहां आज पोस्टमोर्टम किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, एसपी राजेश कुमार कांवत, एसडीएम निरमा बिश्नोई सहित पुलिस मौके पर पहुंचे।पुलिस ने मृतकों की पहचान शंकर माली, धनराज माली, कमलेश माली निवासी आरणी के रूप में की है।

जानकारी के अनुसार आरणी गांव में देर शाम को दो सांड लड़ते- लड़ते कुएं में गिर गए थे, जिन्हे निकालने के लिए 4 युवक कुएं में उतर गए। इसी दौरान कुएं में जहरीले गैस फैलने से चोरों अचेत हो गए। जिन्हे ग्रामीणों और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला।

पुलिस ने  इन चोरों को अस्पताल ले पहुंचाया, जहां पर 3 युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।










संबंधित समाचार