भीलवाड़ा: विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे हरी सेवा आश्रम, सांसद व विधायक के साथ कई लोग रहे मौजूद

डीएन संवाददाता

राजस्थान के भीलवाड़ा में विधानसभा अध्यक्ष, सासंद व विधायक ने पहुंचकर गौ सेवा रथ के शुभारंभ कार्यक्रम में शिरकत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गौ सेवा रथ का शुभारंभ करते विधानसभा अध्यक्ष
गौ सेवा रथ का शुभारंभ करते विधानसभा अध्यक्ष


भीलवाड़ा: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एक दिवसीय दौरे पर कपड़ा नगरी भीलवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने भीलवाड़ा शहर के हरी सेवा आश्रम में आयोजित हुए कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। 


डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भीलवाड़ा शहर के हरी सेवा आश्रम में श्री गौ सेवा मित्र मण्डल की गौ सेवा रथ का शुभारंभ महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम के सानिध्य में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा किया गया। इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक मौजूद रहे। 
 

यह भी पढ़ें | महाराजगंज: विवाद के चलते सामने आए सभासद व नपा कर्मचारी, पुलिस को भी दी गई तहरीर

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि भीलवाड़ा के युवाओं द्वारा की जाने वाली गौ सेवा अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है। इस प्रकार का युवाओं का गौ सेवा को समर्पित संगठन समूचे राजस्थान में होना चाहिए ताकि गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जा सके।

गौ सेवा धर्म की सेवा है, जो गौ की सेवा करता है वह 33 करोड़ देवी-देवताओं की पूजा करता है।  भीलवाड़ा से मेरा पुराना रिश्ता रहा है यहां मैं आता जाता रहता हूँ। मुझे गर्व है कि भीलवाड़ा के उद्योगपति अपने आय में से कुछ गौ माता के लिए देते हैं। 

यह भी पढ़ें | यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कुछ इस तरह से की वोट की अपील

 










संबंधित समाचार