भीलवाडा: प्रशासन ने मॉल में की सिक्यूरिटी मॉकड्रिल, समय पर पहुंची सभी टीमें

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के भीलवाड़ा में शुक्रवार को डी -मार्ट में मॉक ड्रिल की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



भीलवाड़ा: जनपद में ग्राहकों से भरे डी -मार्ट में उस समय हड़कंप मच गया जब एकदम से आग का सायरन बजने लग गया। इसकी सूचना पर आनन-फानन में प्रशासन सहित फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और मार्ट के अंदर फंसे 50 लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद जब पता चला की यह कोई आग नहीं बल्कि मॉक ड्रिल है तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मॉक ड्रिल में सबसे पहले सुभाष नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर तो सबसे अंत में 108 एंबूलेंस मौके पर पहुंची। 

कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि डी मार्ट पर सिक्यूरिटी मॉकड्रिल की गई। सभी एजेंसीज का रेस्पोंस टाइम बहुत कम था, फिर भी सभी समय पर पहुंच गये। यहां की सभी व्यवस्थायें सही पाई गई। 

मॉकड्रिल का मकसद यह था कि कहीं पर आग लगी तो पूरे सिस्टम को जो रेस्पोंस टाइम है जो कितना है। रेस्क्यू ऑपरेशन कितना फास्ट शुरु हो सकता है। यह व्यवस्था अच्छी पाई गई। नमित मेहता ने कहा कि आगे भी इस तरह की मॉकड्रिल की जायेगी। 

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि आज जो मॉकड्रिल की गई उसका मुख्य उद्देश्य नागरिक सुरक्षा से संबंधित है, उन सभी का रेस्पोंस उनकी तैयारी जांचना है। यहां पहुंचने वाली टीमों की तैयारियां जांचने के लिए यह आयोजन किया गया।

इस दौरान कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, एसडीएम, एएसपी, यूआईटी व नगर परिषद के अधिकारी, सभापति राकेश पाठक के साथ ही आला अधिकारी मौजूद थे।










संबंधित समाचार