गुजरात: भावनगर के अस्पताल में लगी आग, ICU में भर्ती थे 70 से अधिक मरीज

डीएन ब्यूरो

कोरोना कहर से उपजे संकट के बीच देश के अस्पतालों में आग लगने का सिलसिला जारी है। अब गुजरात के भावनगर के एक अस्पताल में भीषण आग की खबर सामने आयी है। पढिये पूरी रिपोर्ट

आग से अफरातफरी का माहौल
आग से अफरातफरी का माहौल


अहमदाबाद: देश में कोरोना संकट के बीच अस्पतालों से बेहद बुरी खबरें भी आ रही है और आग लगने के सिलसिला भी जारी है। अब एक और ताजी घटना में गुजरात के भावनगर स्थित जनरेशन अस्पताल में आग लग गई है। आग अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी, जहां आईसीयू बेड थे और वहां आसीयू में 70 मरीज इलाज के लिये भर्ती थे। लेकिन अस्पताल की तत्परता के चलते किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई और मरीजों को अन्य अस्पतालों में भर्ती करा लिया गया है।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि शार्ट सर्किट की वजह से हॉस्पिटल में आग लगी। सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग के कारण किसी मरीज की जान नहीं गई है। हालांकि आग से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में मरीजों को बाहर लाया गया।

सूचना के बाद मौके पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग को बुझा लिया गया। 

बताया जाता है कि अस्पताल में भर्ती कई मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ बाहर लाया गया और तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया।










संबंधित समाचार