लंदन में भारतीय विद्या भवन है भारतीय संस्कृति का नंबर वन केंद्र: अनुष्का शंकर

डीएन ब्यूरो

सितार वादिका अनुष्का शंकर ने भारतीय विद्या भवन के वार्षिक दिवाली समारोह में कहा कि लंदन में अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा यह भवन ब्रिटेन में भारतीय कला एवं संस्कृति के लिए सबसे बड़ा केंद्र है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लंदन में भारतीय विद्या भवन
लंदन में भारतीय विद्या भवन


लंदन: सितार वादिका अनुष्का शंकर ने भारतीय विद्या भवन के वार्षिक दिवाली समारोह में कहा कि लंदन में अपना स्वर्ण जयंती वर्ष मना रहा यह भवन ब्रिटेन में भारतीय कला एवं संस्कृति के लिए सबसे बड़ा केंद्र है।

ब्रिटेन में रहने वालीं 42 वर्षीय शास्त्रीय संगीतज्ञ ने अपने पिता, भारत रत्न पंडित रविशंकर के साथ इस भवन में आने की बचपन की यादों को साझा किया।

यह भी पढ़ें | पैसों के लिए मां-बाप को परेशान करने वाले व्यक्ति को दो साल की कैद

उन्होंने बताया कि 1990 के दशक में जब वह महज 15 साल की थीं तब इस केंद्र के कलाकारों के साथ काम करते हुये ऐतिहासिक ‘चैंट्स ऑफ इंडिया’ एलबम तैयार करने में अपने पिता का सहयोग किया था ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अनुष्का ने कहा, ‘‘यह मेरा पहला समय था जब मैं यह सीखने लगी कि कलाकारों की मंडली के साथ कैसे काम करना है और मैं उस एलबम पर उनके साथ काम करने लगी। मैंने भवन के कलाकारों के साथ काफी निकटता से काम किया।’’

यह भी पढ़ें | इंग्लैंड के प्रदर्शन से चिंतित नहीं हैं द्रविड़

अनुष्का शंकर शनिवार रात को भवन के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थीं।










संबंधित समाचार