Bharat Bandh: भारत बंद के कारण कई परीक्षाएं स्थगित, जानें एग्जाम की नई तारीख

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच आज किसानों ने भारत बंद का ऐलान किया है। जिसका असर कई परीक्षाओं पर पड़ा है। कई परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा आज भारत बंद बुलाया गया। किसान संगठनों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद का आह्वान किया था। मंगलवार सुबह से ही दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत कई राज्यों में इसका असर दिखा।

भारत बंद का असर  परीक्षाओं पर भी पड़ा है। भारत बंद की वजह से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने 8 दिसंबर को होने वाली CA फाउंडेशन परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब ये एग्जाम 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी।

उस्मानिया  यूनिवर्सिटी ने भी 8 दिसंबर 2020 को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। नई तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी।

ओडिशा लोक सेवा आयोग ने राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के तहत 8 दिसंबर को होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। अब यह 2 जनवरी 2021 को होंगे।










संबंधित समाचार