Bharat Bandh: भारत बंद के बीच सिंघु बार्डर पर किसान की मौत, पुलिस ने हार्ट अटैक बताई वजह
आज किसानों का भारत बंद है। भारत बंद को लेकर दिल्ली से सटी सीमाओं, पंजाब, बिहार समेत देश के कई राज्यों में किसान प्रदर्शन कर रहे। इस बीच एक बड़ी खबर आई है। आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर एक किसान की मौत हो गई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः किसानों के भारत बंद के दौरान दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर पर एक किसान की मौत हो गई है। हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि किसान की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।
यह भी पढ़ें |
Farmer Protest: किसान आंदोलन कर रहे एक किसान की मौत, सिंधु बॉर्डर पर बैठे थे धरने पर
फिलहाल मौत की असल वजह का पोस्टमार्टम में पता चलेगा। बता दें कि किसान कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों को इस भारत बंद में विपक्षी पार्टियों का भी साथ मिला है। बता दें कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिवसेना किसानों के भारत बंद का समर्थन कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: तस्वीरों में देखिए आंदोलन पर उतारू किसानों को दिल्ली कूच से रोकने का पुलिस का प्लान
किसान संगठनों ने सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए यह भारत बंद बुलाया है, जिसके तहत सभी सरकारी और निजी दफ्तरों, संस्थानों, दुकानों और उद्योगों को बंद रखने की अपील की गई है। हालांकि, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सभी जरूरी सेवाएं जैसे अस्पताल, मेडिकल स्टोर आदि अपना काम जारी रख सकते हैं। भारत बंद की वजह से जगह-जगह भयंकर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है।