भाजपा पर जम्मू-कश्मीर में अघोषित आपातकाल लगाने का आरोप, जानिये क्या बोले कांग्रेस नेता

कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष वकार रसूल वानी ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार ने 2019 से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराकर अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 5 June 2023, 6:13 PM IST
google-preferred

श्रीनगर: कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष वकार रसूल वानी ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार ने 2019 से जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं कराकर अघोषित आपातकाल लागू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वानी ने श्रीनगर के बाहरी इलाके खोनमोह में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस साल नवंबर में बिना चुनाव के नौ साल पूरे हो जाएंगे। अगर हर राज्य को हर पांच साल बाद चुनाव में वोट देने का अधिकार मिलता है, तो यहां क्यों नहीं। यहां भाजपा ने अघोषित आपातकाल लगा दिया है। निश्चित रूप से जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने चाहिए।’’

जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रमुख ने यह भी कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी नगर निकाय चुनावों की तैयारी कर रही है।

यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस चुनाव में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के साथ हाथ मिलाएगी, वानी ने कहा कि उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित अन्य दलों के गठबंधन का हिस्सा नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमने पीएजीडी तंत्र के तहत फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के साथ मंच साझा किया है। अब, हम आम मुद्दों पर एक साथ खड़े हैं। हालांकि, कांग्रेस का घोषणापत्र एनसी और पीडीपी से पूरी तरह अलग है, इसलिए सहयोग नहीं हो सकता।'

उन्होंने कहा, 'हमारा घोषणापत्र राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया गया है। कांग्रेस उन दलों को साथ लेना चाहती है, जो स्वभाव से धर्मनिरपेक्ष हैं और लोगों के लिए काम करना चाहते हैं।'

वानी ने ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर भी भाजपा की आलोचना की, जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई और लगभग 1,200 अन्य घायल हो गए।

उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार विफल हो गई है और उसकी व्यवस्था काम नहीं कर रही है तथा वह अपनी दुर्घटनाओं के लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहराती है।'

Published : 
  • 5 June 2023, 6:13 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement