अमित शाह से मिले भगवंत मान, कानून-व्यवस्था पर चर्चा; सीआरपीएफ-आरएएफ की 18 कंपनियां भेजेगा केन्द्र

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की कानून-व्यवस्था पर उनके साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी मुद्दों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 March 2023, 10:56 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की कानून-व्यवस्था पर उनके साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां कानून-व्यवस्था से जुड़े सभी मुद्दों से निपटने के लिए मिलकर काम करेंगी।

इतना ही नहीं, राज्य में सुरक्षा स्थिति को और मजबूत बनाने के लिए सीआरपीएफ और उसके विशेष दंगा रोधी दस्ते के करीब 1,900 जवानों को पंजाब भेजा जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की। मान ने अजनाला घटना से जुड़ी परिस्थितियों के बारे में शाह को अवगत कराया।

अमृतसर के अजनाला में 23 फरवरी को स्वयंभू सिख उपदेशक एवं खालिस्तान से सहानुभूति रखने वाले अमृतपाल सिंह एवं उसके समर्थक अपने एक साथी की रिहाई के लिए एक थाने में पुलिसकर्मियों के साथ उलझ गये थे। इन प्रदर्शनकारियों के हाथों में तलवारें एवं बंदूक थीं।

पुलिस को प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देना पड़ा था कि वह अमृतपाल सिंह के सहयोगी एवं अपहरण मामले में आरोपी लवप्रीत सिंह को रिहा करेगी।

मान ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्र और पंजाब कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर मिलकर काम करेंगे।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री के साथ चर्चा के दौरान सीमा पर ड्रोन की बढ़ती गतिविधियां एवं मादक पदार्थों से जुड़े मुद्दे भी उठाये।

मान ने कहा कि उन्होंने शाह से पंजाब की लंबित ग्रामीण विकास निधि को भी शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया।

केंद्र सरकार के अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियां फिर सामने आने के आलोक में पंजाब की स्थिति पर ‘‘करीबी नजर’’ बनाये हुए है।

 

Published : 
  • 3 March 2023, 10:56 AM IST

Related News

No related posts found.