

बिहार में भागलपुर शहर के अति व्यस्त इलाके में अपराधियों ने एक निजी सुरक्षा प्रहरी की गला रेत कर हत्या कर दी और उसके दोस्त को गंभीर रुप से घायल कर दिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
भागलपुर: बिहार में भागलपुर शहर के अति व्यस्त इलाके में अपराधियों ने एक निजी सुरक्षा प्रहरी की गला रेत कर हत्या कर दी और उसके दोस्त को गंभीर रुप से घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें: नासा के टेलीस्कोप ने टारेंटयुला नेबुला की ली तस्वीर, जानिये क्या है टारेंटयुला नेबुला
भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को यहां बताया कि चंडी प्रसाद लेन इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में मंगलवार की देर रात को कुछ अपराधियों ने ड्यूटी पर तैनात निजी सुरक्षा प्रहरी पुरुषोत्तम दास की गला रेत कर हत्या कर दी और उसके मित्र साजन कुमार को चाकू माकरर गंभीर रुप से घायल कर दिया।
यह भी पढ़ें: सुकमा में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
मृत सुरक्षा प्रहरी और उसका दोस्त बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के कठौन गांव का रहने वाला है, तथा दोनों अपार्टमेंट में एक कमरे में रहते थे। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल साजन कुमार को भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।(वार्ता)
No related posts found.