Technology: नासा के टेलीस्कोप ने टारेंटयुला नेबुला की ली तस्वीर, जानिये क्या है टारेंटयुला नेबुला

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंस नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने टारेंटयुला नेबुला की तस्वीर खींची है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2022, 2:07 PM IST
google-preferred

लॉस एंजेलिस: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंस नासा के जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने टारेंटयुला नेबुला की तस्वीर खींची है।नासा ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि इस टेलीस्कोप ने टारेंटयुला नेबुला(निहारिका) की बेहद सुंदर तस्वीर ली है।

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले राहुल ने लिया पिता का आशीर्वाद, राजीव गांधी के स्मारक पर किया माल्यार्पण

यह ज्ञात सबसे गर्म, सबसे विशाल सितारों का घर है।बयान में कहा गया,“ लार्ज मैगेलैनिक क्लाउड आकाशगंगा में 161,000 प्रकाश-वर्ष दूर टोरंटयुला नेबुला हमारी आकाशगंगा या गैलेक्सी ‘मिल्की वे’ की उन निकटतम आकाशगंगाओं में से एक है जहां सबसे बड़े और चमकीले सितारों निर्माण हो रहा है।

यह भी पढ़ें: सुकमा में तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नासा ने कहा कि टेलीस्कोप के नियर-इन्फ्रारेड कैमरा, जिसे एनआईआरकैम भी कहा जाता है, ने शोधकर्ताओं को इस क्षेत्र को एक नई रोशनी में देखने में मदद की है, जिसमें पहले कभी नहीं देखे गए हजारों सितारे शामिल हैं, जो पहले ब्रह्मांडीय धूल में डूबे हुए थे।

नासा ने सोशल मीडिया पर कहा,“चूंकि टारेंटयुला हमारे करीब है, इसलिए ब्रह्मांड के अतीत के बारे में अधिक जानने में हमारी मदद करने के लिए विस्तार से अध्ययन करना आसान है। (वार्ता)

No related posts found.