भदोही: ठेकेदार की लापरवाही के चलते निर्माणाधीन मकान में हुआ बड़ा हादसा, पांच मजदूर हुए घायल

यूपी के भदोही में मकान निर्माण के समय हादसा होने से पांच मजदूर घायल हो गए व अन्य बाल-बाल बच गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 June 2024, 1:56 PM IST
google-preferred

भदोही: जनपद के भदोही  कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा गांव में छत की ढलाई करते समय शटरिंग टूटने से पाँच मजदूर घायल हो गए। हादसे में शेष मजदूर बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। मलबे में दबे मजदूरों की आवाज सुनकर उन्हें बाहर निकाला गया। तब तक पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को निकालकर तुरंत निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रजपुरा औराई रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान की छत शटरिंग के दौरान गुरुवार की रात करीब आठ बजे भरभरा कर गिर गई। जिसमें घायल पांच मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर मिलने पर अग्निशमन दल के साथ-साथ पुलिस उपाधीक्षक अजय चौहान भी मौके पर पहुंच गए।

औराई के एक कालीन निर्यातक का मकान रजपुरा चौराहे पर बन रहा है। गुरुवार को ठेकेदार शटरिंग के बाद छत की ढलाई करा रहा था उसी समय अचानक शटरिंग गिर गई।

साइट पर 52 मजदूर काम कर रहे थे। शटरिंग गिरने से मजदूर एजाजुद्दीन, वजीर अहमद, सरफुद्दीन, इस्लामुद्दीन और आनंद घायल हो गए। उक्त हादसे के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। बड़ी संख्या में लोग बचाव कार्य के लिए वहां पहुंच गए।

Published :