प्रकृति की गोद में बसा पिथौरागढ़ का खूबसूरत हिल स्टेशन, जानिये खासियत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित बेरीनाग अपनी अनुपम प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। चारों ओर हरे-भरे पहाड़, देवदार और चीड़ के वृक्षों की छांव में बसा यह हिल स्टेशन पर्यटकों और श्रद्धालुओं को समान रूप से आकर्षित करता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2025, 2:21 PM IST
google-preferred

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ जिले में स्थित बेरीनाग अपनी अनुपम प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। चारों ओर हरे-भरे पहाड़, देवदार और चीड़ के वृक्षों की छांव में बसा यह हिल स्टेशन पर्यटकों और श्रद्धालुओं को समान रूप से आकर्षित करता है।

हिमालय की अद्भुत झलक

बेरीनाग से हिमालय की विशाल पर्वतमाला का मनोरम दृश्य देखने को मिलता है। यहां से नंदा देवी, पंचाचूली, त्रिशूल और नंदा कोट जैसी बर्फीली चोटियों का विहंगम नजारा मन मोह लेता है। सूर्योदय और सूर्यास्त के समय इन चोटियों पर पड़ने वाली सुनहरी धूप का नज़ारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता।

आस्था और आध्यात्म का संगम

बेरीनाग केवल प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसके आसपास कई छोटे-बड़े मंदिर स्थित हैं, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र हैं—

नाग देवता मंदिर: यह मंदिर नाग देवता को समर्पित है और बेरीनाग का नाम भी इन्हीं के नाम पर पड़ा।

कोटमन्या मंदिर: यह शिव भक्तों के लिए पवित्र स्थल है, जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

महाकाली मंदिर: माँ काली को समर्पित यह मंदिर भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है।

शैव मंदिर समूह: यहां कई प्राचीन शिव मंदिर हैं, जो धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

शांत माहौल और अनूठी जैव विविधता

बेरीनाग का वातावरण अत्यंत शांत और प्रदूषणमुक्त है। यहां की हरियाली, दुर्लभ पक्षी और वन्य जीव इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान बनाते हैं। ठंडी जलवायु और ताजगी से भरी हवा पर्यटकों को शहरी जीवन की आपाधापी से दूर एक नई ऊर्जा प्रदान करती है।

कैसे पहुंचे?

बेरीनाग तक पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन टनकपुर और निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर है। सड़क मार्ग से यह हल्द्वानी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। बेरीनाग घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच होता है, जब मौसम सुहावना रहता है और हिमालय की चोटियां साफ दिखाई देती हैं।

अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य, आध्यात्मिकता और शांत वातावरण की तलाश में हैं, तो बेरीनाग आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकता है।