बेंगलुरू: एमटेक स्नातोकोत्तर की अनुकूल पहल की प्रधानमंत्री मोदी ने प्रशंसा की

कर्नाटक के चामराजनगर जिले की एक एमटेक स्नातोकोत्तर की केले के तने से उत्पाद बनाने का उपक्रम शुरू करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रशंसा की है। उसने उनके ‘मन की बात’ कार्यक्रम से प्रेरित होकर यह उपक्रम शुरू किया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2023, 9:25 AM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक के चामराजनगर जिले की एक एमटेक स्नातोकोत्तर की केले के तने से उत्पाद बनाने का उपक्रम शुरू करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रशंसा की है। उसने उनके ‘मन की बात’ कार्यक्रम से प्रेरित होकर यह उपक्रम शुरू किया।

रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पहल ने कई लोगों को प्रेरित किया है।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के एक एपिसोड से प्रेरित होकर चामराजनगर की वर्षा ने केले के पेड़ से खाद बनाने का कारोबार शुरू किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘ मन की बात’ ने वर्षा को अपने पैर पर खड़े होने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम के एक एपिसोड से प्रेरित होकर उसने केले से जैव उर्वरक बनाना शुरू किया। प्रकृति प्रेमी वर्षा की इस पहल ने दूसरों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये हैं।’’

वर्षा ने मैसुरू में संवाददाताओं से कहा कि कोविड लॉकडाउन के दोरान एक एपिसोड में प्रधानमंत्री की बात सुनकर उसे प्रेरणा मिली।