बेंगलुरु: रसोई गैस सिलेंडर फटने से 4 मकान गिरे, 6 लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

एजिपुरा में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 4 मकान गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। हादसे में एक बच्‍ची के माता-पिता की मृत्‍यु हो गई है, इस बच्‍ची को राज्‍य सरकार गोद लेगी।

घटनास्थल का दृश्य
घटनास्थल का दृश्य


एजिपुरा: बेंगलुरु के एजिपुरा में रसोई गैस सिलेंडर फटने से 4 मकान गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। ब्‍लास्‍ट की तीव्रता को लेकर यह आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट रसोई गैस सिलेंडर फटने से ही हुआ या अन्य विस्फोटक सामाग्री से। ब्‍लास्‍ट की वजह जानने के लिए जांच शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें | आग की लपटों से घिरा बेंगलुरु का रेस्तरां, 11 झुलसे

सिलिंडर ब्‍लास्‍ट पर आशंका
हादसे के बारे में राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। 5 लोग उसी इमारत में रहते थे और 1 पड़ोसी था। इमारत के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल पर जो सिलिंडर थे, उनमें गैस नहीं थी। इसलिए सिलिंडर के फटने से ब्‍लास्‍ट हुआ ऐसा प्रतीत नहीं होता। 

यह भी पढ़ें | गो फर्स्ट ने बेंगलुरु की घटना पर माफी मांगी, मामले से जुड़े कर्मियों को ‘रोस्टर’ से हटाया, जानिये पूरा मामला

अनाथ हुई बच्ची को राज्‍य सरकार लेगी गोद
कर्नाटक के विकास मंत्री के जे जॉर्ज ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर मरने वालों के प्रति संवेदना जताई। उन्‍होंने कहा कि मारे गए लोगों के परिवार को 5 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 की मदद राशि दी जाएगी। साथ ही उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में एक बच्‍ची के माता-पिता की मृत्‍यु हो गई है। अब इस बच्‍ची को राज्‍य सरकार गोद लेगी और उसका सारा खर्चा उठाएगी। बच्‍ची को मलबे में से सकुशल निकाल लिया गया।

 










संबंधित समाचार