बेलगावी छावनी बोर्ड के सीईओ अपने आधिकारिक आवास पर मृत मिले

कर्नाटक में बेलागवी छावनी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शनिवार सुबह यहां अपने आधिकारिक आवास पर मृत मिले। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 November 2023, 3:29 PM IST
google-preferred

बेलागवी: कर्नाटक में बेलागवी छावनी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) शनिवार सुबह यहां अपने आधिकारिक आवास पर मृत मिले। 

तमिलनाडु के रहने वाले के. आनंद (40) पिछले डेढ़ साल से बेलगावी में पदस्थ थे और वह यहां अकेले रहते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं और संभवत: यह आत्महत्या का मामला है।

हालांकि, अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस के मुताबिक, आनंद पिछले दो दिनों से कार्यालय भी नहीं जा रहे थे। आज सुबह जब पुलिस की एक टीम उनके आवास पर पहुंची तो आवास का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पाया। इसके बाद, टीम ने दरवाजा तोड़ा तो फर्श पर उनका शव पड़ा पाया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।

छावनी बोर्ड में 2021 में कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर वहां छापेमारी किये जाने के कुछ दिनों बाद यह घटना हुई है।

No related posts found.