उपचुनाव से पहले टिपरा मोथा प्रमुख ने दिल्ली में अमित शाह से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

त्रिपुरा की दो विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 August 2023, 5:29 PM IST
google-preferred

अगरतला: त्रिपुरा की दो विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले टिपरा मोथा के प्रमुख प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह बैठक शनिवार को हुई जिसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने हाल ही में क्षेत्रीय दल के साथ चर्चा कर सिपाहीजला जिले की धनपुर और बोक्सानगर सीट पर उपचुनाव के लिए समर्थन मांगा था।

भाजपा के पूर्वोत्तर समन्वयक संबित पात्रा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा ने आज दिल्ली में माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के साथ सार्थक बैठक की। उन्होंने स्थानीय लोगों के अधिकारों और कल्याण के संबंध में चर्चा की।’’

हाल ही में टिपरा मोथा के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले देबबर्मा ने भाजपा नेता का धन्यवाद किया।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर एक पोस्ट के जवाब में कहा, ‘‘यह वाकई बेहद उत्साहजनक है, मुझे विश्वास है कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में त्रिपुरा के स्थानीय समुदायों की समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।’’

इससे पहले टिपरा मोथा प्रमुख ने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी द्वारा माकपा को समर्थन दिए जाने की ‘‘संभावना नहीं’’ है। माकपा उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

देबबर्मा ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘टिपरासा लोगों के लिए प्राथमिकता हमारे अधिकारों को सुरक्षित रखने की होनी चाहिए, न कि उन दलों के पीछे भागने की, जिन्होंने हमें मौलिक अधिकारों से वंचित कर दिया।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘लोग हमें वामपंथी या दक्षिणपंथी कह सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि हमें उन लोगों के साथ जुड़ना चाहिए जो हमें आश्वस्त करते हैं और हमें हमारे संवैधानिक अधिकार देते हैं।’’

टिपरा मोथा और कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

भाजपा ने बोक्सानगर विधानसभा सीट के लिए तफज्जल हुसैन और धनपुर सीट के लिए बिंदू देबनाथ को उम्मीदवार घोषित किया है।

Published : 
  • 27 August 2023, 5:29 PM IST

Related News

No related posts found.