दिल्ली में जारी रहेगा सौंदर्यीकरण का काम, G20 के सफल आयोजन पर आतिशी ने लोगों को दी बधाई

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी उन इलाकों में जरूरी कार्य का जायजा लेने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं, जो जी20 सौंदर्यीकरण अभियान का हिस्सा नहीं बन सके। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 September 2023, 1:49 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी उन इलाकों में जरूरी कार्य का जायजा लेने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं, जो जी20 सौंदर्यीकरण अभियान का हिस्सा नहीं बन सके।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोक निर्माण विभाग (पीडब्लयूडी) मंत्री ने मंगलवार सुबह दक्षिणी दिल्ली में प्रेस एंक्लेव मार्ग का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से वादा किया है कि जिस तरह जी20 के दौरान कुछ इलाकों का सौंदर्यीकरण किया गया उसी तर्ज पर पूरी राष्ट्रीय राजधानी को भी सुंदर बनाया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने एक समीक्षा बैठक की है और कल (सोमवार) सभी विभागों को इससे अवगत कर दिया गया है। आज (मंगलवार) सभी विभाग इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास में जुट गए हैं।’’

आतिशी ने सोमवार को कहा था कि जी20 अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के लिए शहर के कुछ हिस्सों को नया रूप दिए जाने के बाद दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी के सभी हिस्सों में अपने सौंदर्यीकरण प्रयासों का विस्तार करेगी।

Published : 
  • 12 September 2023, 1:49 PM IST

Related News

No related posts found.