IPL को लेकर बड़ी खबर: BCCI ने रद्द किया आईपीएल का मौजूदा सत्र, जानिये ये बड़ी वजह

डीएन ब्यूरो

कोरोना संकट को देखते हुए आईपीएल का मौजूदा सत्र रद्द करने का निर्णय लिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकने का निर्णय
आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकने का निर्णय


नई दिल्ली: आईपीएल-2021 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बीसीसीआई ने आईपीएल को मौजूदा सत्र को रद्द करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि कोरोना संकट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

आईपीएल खेल रहे कई खिलाड़ी हाल के दिनों में कोरोना संक्रमित पाये गये, जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स और (CSK) और राजस्थान रॉयल्स का मैच टालने की घोषणा की गई थी। गेंदबाजी कोच एल बालाजी के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाए जाने के कारण सीएसके को कड़े क्वॉरनटीन से गुजरना पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ें | IPL 2023: सिराज को फोन कर व्यक्ति ने मांगी RCB की अंदर की जानकारी, क्रिकेटर ने की BCCI से शिकायत

लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि ‘टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है। हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे, लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं है। यह घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद की गई। 

बोर्ड की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आता है तो उसे छह दिन तक क्वॉरनटीन पर रहना होगा और इस दौरान उसकी आरटी पीसीआर की तीन रिपोर्ट नेगेटिव आनी चाहिए।

यह भी पढ़ें | सीओए ने द्रविड़ को दी क्लीन चिट

लेकिन अब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आईपीएल को मौजूदा सत्र को फिलहाल रद्द किये जाने का फैसला लिया गया है।










संबंधित समाचार