बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ठुकराया निमंत्रण.. ये है वजह

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनि ने कहा कि बीसीसीआई ने 17 मार्च को यहां होने वाले पीएसएल फाइनल में उपस्थित होने का उनका निमंत्रण ठुकरा दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Updated : 8 March 2019, 12:22 PM IST
google-preferred

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनि ने गुरुवार को कहा कि बीसीसीआई ने 17 मार्च को यहां होने वाले पीएसएल फाइनल में उपस्थित होने का उनका निमंत्रण ठुकरा दिया है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड पर विजयी शुरुआत के बाद धोनी के घर में सीरीज़ कब्ज़ाने उतरेगी टीम इंडिया..

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने आईसीसी और उससे मान्यता प्राप्त बोर्ड को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फाइनल में उपस्थित रहने का आमंत्रण भेजा था लेकिन आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर, जो कि भारतीय हैं, और बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने निजी कारणों से आने से इन्कार कर दिया। 

मनि ने कहा, ‘‘खन्ना और मनोहर दोनों ने निजी कारणों से टूर्नामेंट का फाइनल देखने के लिये पाकिस्तान आने से इन्कार कर दिया।’’ 

यह भी पढ़ें: टी20 में लगातार पांच हार के क्रम को तोड़ने उतरेगी भारतीय महिला टीम..

उन्होंने कहा कि आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन इस मैच को देखने के लिये कराची आएंगे।(भाषा)
 

Published : 
  • 8 March 2019, 12:22 PM IST

Related News

No related posts found.