बस्ती: नामांकन करने निकले थे नेता जी, रास्ते से प्रस्तावक हुए गायब

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में एक नेता नामांकन के लिए निकले कि बीच रास्ते में ही उनके प्रस्तावक गायब हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2024, 10:54 AM IST
google-preferred

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में एक बहुत ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक नेता नामांकन के लिए अपने घर से निकले कि बीच रास्ते में ही उनके प्रस्तावक उन्हें छोड़ कर चले गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बस्ती जिले के गोभियापार गांव के रहने वाले नेता अब्दुल गफ्फार खान आनन-फानन में चुनान लड़ने का ऐलान कर दिया और सांसद बनने की ठान लिया। नेता जी ने आव देखा न ताव भैंस पर सवार होकर निर्दलीय नामांकन के लिए घर से निकल पड़े। उनके साथ गांव के और लोग भी जुट गए।

नेता जी के साथ दुर्भाग्य ये रहा कि बीच रास्ते में ही उनके प्रस्तावक गायब हो गए। नेता जी का सांसद बनने का सपना वहीं चकनाचूर हो गया।

अब्दुल गफ्फार पेशे से हार्ड वेयर की दुकान चलाते है। इस बार वे भी लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहते थे। परंतु दुर्भाग्यवश उनका ये सपना पूरा ना हो सका।

Published :