बस्ती: मदरसे के मौलवी ने आरोपों को बताया निराधार, SP से की जांच की मांग
यूपी के बस्ती में गुरुवार को मदरसे के मौलवी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बस्ती: जनपद के परसा हज्जाम स्थित मदरसा अरबिया सम्सुल उलूम के मौलवी पर लगे आरोपो पर नया मोड़ सामने आया है। गुरुवार को आरोपी मौलवी ने पुलिस महानिरीक्षक एवं एसपी बस्ती सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों को पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। मौलवी अब्दुल हफीज ने बताया कि गांव के ही कुछ मनबढ़ किस्म के लोग है जो मदरसे पर कब्जा करने की नीयत से आए दिन मदरसे को बदनाम करने की कोशिश करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें |
बस्ती: ग्रामीणों ने मौलवी पर लगाया बच्चों के साथ अश्लीलता का आरोप, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मौलवी ने कहा कि जो अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। केवल मुझे बदनाम करने की साजिश है। जिस बच्चे के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है उन बच्चों के पिता ने खुद बयान दिया है कि मेरा बेटा शादी व त्योहार के कारण घर आया था। गांव के कुछ लोग बदनाम करने के लिए अश्लील हरकत का आरोप लगा है जो कि बिल्कुल निराधार है।
यह भी पढ़ें |
बस्ती में बेटे की तलाश में दर -दर भटक रहे पिता ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला
मदसरे के लीगल एडवाइज शोएब आजम ने कहा कि मदसरे को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। आज हमने जिला प्रशासन को पत्र देकर साजिश कर बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इसके साथ हम उन्हें लीगल नोटिस भी भेजेंगे।
मौलवी अब्दुल हफीज ने कहा कि अबरार अहमद , मोहम्मद सगीर, निसार अहमद, मोहम्मद हकीम, समसुद्दीन, यूनुस आए दिन मुझे धमकियां देते रहते हैं। इन सभी से मुझे जान का खतरा बना हुआ है।