Basti Accident: डीसीएम और XUV की जोरदार टक्कर, एक की मौत तीन गंभीर

बस्ती मे नही थम रहा है तेज रफ्तार का कहर आये दिन नेशनल हाईवे पर हो रहे है भीषण सडक हादसे, छावनी थाना क्षेत्र के सोनरबसा गाँव के पास नेशनल हाईवे पर आज सुबह लगभग 9 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार व डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 August 2024, 2:43 PM IST
google-preferred

बस्ती: जनपद मे नही थम रहा है तेज रफ्तार का कहर आये दिन नेशनल हाईवे पर हो रहे है भीषण सडक हादसे, छावनी थाना क्षेत्र के सोनरबसा गाँव के पास नेशनल हाईवे पर आज सुबह लगभग 9 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार व डीसीएम से जोरदार टक्कर हो गई इस टक्कर मे कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनो वाहन के जोरदार टक्कर मे कार के परखच्चे उड गये।

नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा 

सूचना पर पहुंची छावनी पुलिस ने सभी घायलो को एम्बुलेंस से सीएचसी हरैया भेजवाया जहाँ प्राथिमक उपचार के बाद चिकित्सको ने तीन को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छावनी थाना क्षेत्र के सोनबरसा गाँव के पास नेशनल हाईवे पर आगे चल रही डीसीएम के अचानक ब्रेक लेने से पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार घुसी गई। दोनो वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड गये और कार के मलबे चार लोगों गंभीर रूप से फँस गये।

एक की मौत, तीन घायल 

हाईवे पर चारो तरफ अफरातफरी का महौल उत्पन्न हो गया और घटना स्थल की तरफ आसपास के लोग दौडे ग्रामीणों ने घटना की सूचना छावनी पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद कार सवारो को निकाला बाहर, जिसमे आदित्य निवासी बुधई थाना कप्तान गंज की मौके पर मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाला बाहर

पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजवाया जहाँ चिकित्सको ने हायर सेंटर के लिए भेज दिया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा दिया हैं। कार सवार सभी लोगों अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। गंभीर रूप घायल युवक की पहचान अंकुर,सत्यम,व अरिवंद निवासी दुबौली थाना कप्तान गंज के रूप मे हुई।परिजनों का रो रो कर बुराहाल है।

Published : 
  • 13 August 2024, 2:43 PM IST