बरेली: पीड़िता की फरियाद नहीं सुनने वाले दरोगा को एसएसपी ने कर दिया निलंबित, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

यूपी के बरेली में पीड़ित महिला की शिकायत ना सुनने वाले दरोगा को एसएसपी ने निंलबित कर दिया है। वहीं तीन सिपाहियों पर भी कार्यवाही की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एसएसपी बरेली
एसएसपी बरेली


बरेली: बरेली में अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दरोगा को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। दरोगा के पास फरियाद लेकर आई महिला की सुनवाई ना करने पर यह कार्यवाही की गई है। इस फैसले के बाद पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं तीन लापरवाह सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 17 जुलाई को बहेड़ी थाने में दरोगा वेद सिंह थाने पर जनसुनवाई अधिकारी के रूप में नियुक्त थे। पीड़ित महिला के शिकायत करने पर दरोगा ने उनकी सुनवाई नहीं की। प्राथमिक जांच में वह दोषी मिले। पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने, अपने दायित्वों के विपरीत कार्य करने और अनुशासनहीनता में उन्हें निलंबित कर दिया गया। 

वहीं अनुशासनहीनता और लापरवाही के चलते अलीगंज थाने में तैनात मुख्य आरक्षी अशोक कुमार, प्रेमनगर थाने में तैनात सिपाही अकाशु धामा व पुलिस लाइन में तैनात फॉलोअर बब्लू यादव को निलंबित कर दिया गया है। 










संबंधित समाचार