Crime in Bareilly: सिरफिरे कुली ने पार्सल ठेकेदार के भाई की गोली मारकर की हत्या
यूपी के बरेली में मंगलवार को यात्रियों से भरे बस अड्डे में फायरिंग से सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बरेली: यूपी के बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे पर मंगलवार शाम यात्रियों की भीड़ के बीच एक कुली ने अपने काउंटर पर मौजूद पार्सल ठेकेदार व उसके भाई को गोली मार दी। घायल को निजी मेडिकल कॉलेज ले गए जहां चिकित्सकों ने ठेकेदार के बड़े भाई अनुज पांडेय को मृत घोषित कर दिया। जबकि अतुल पांडेय का मालियों की पुलिया के पास निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वारदात के दौरान मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने आरोपी कुली नौबत यादव को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार फायरिंग की आवाज सुनकर सेटेलाइट पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी उसकी ओर दौड़े। तब नौबत ने उनके ऊपर भी तमंचा तान दिया। इससे पुलिसकर्मी जहां के तहां ठिठक गए। उन्हें डराकर नौबत ने फिर निकलने की कोशिश की तो चौकी पर तैनात सिपाही दीपांशु, कुर्बान अली और एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे दौड़कर पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें |
Blast in Bareilly: बरेली में मांझा बनाने की फैक्टरी में धमाका, 3 लोगों की मौत
सेटेलाइट बस अड्डे पर हुई फायरिंग की घटना से अफरातफरी मच गई।
ठेकेदार अतुल पांडेय ने बताया कि वारदात शाम साढ़े छह बजे हुई। वह उस वक्त सेटेलाइट बस अड्डे पर बने लगेज काउंटर में चारपाई पर सो रहे थे। उनके भाई अनुज पांडेय काउंटर पर बैठे थे। बिथरी थाने के मेहतरपुर करोड़ गांव निवासी कुली नौबत यादव ने आकर उनके भाई के सीने पर गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर वह जागे तो नौबत ने उनको भी गोली मार दी जो उनके कूल्हे में लगी।
कुलियों ने बताया कि नौबत यादव बेहद ही सनकी किस्म का शख्स है। साल भर पहले वह अपने गांव मेहतरपुर में एक युवक के जन्मदिन की पार्टी में तमंचा लेकर पहुंच गया था। वहां उसने तमंचा लेकर डांस किया, जिसका वीडियो कुछ दिन बाद वायरल हो गया था। तब पुलिस ने मामला दर्ज कर नौबत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: उधमपुर में 2 पुलिसकर्मियों की गोली लगने से मौत
एक कुली ने बताया कि एक बार नौबत का गांव में ही किसी से विवाद हो गया था। नौबत ने दुश्मन को अंगुली दिखाकर हड़काया तो उसने कहा कि तेरी अंगुली काट दूंगा। तब नौबत ने खुद ही चाकू से अपनी अंगुली काटकर विरोधी को थमा दी थी।
इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपी कुली को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। अतुल की हालत ठीक है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन से गोली निकालने की बात बताई है।
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि पार्सल ठेकेदार दो भाइयों को कुली ने गोली मारी है। दोनों पक्षों में पहले से तनातनी चल रही थी, जिसमें पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई भी की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।