Crime in UP: यूपी के बरेली में महिला से मारपीट का आरोपी नेता गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बरेली जिले के बिहारीपुर में ख्वाजा कुतुब निवासी भाजपा नेता जितेंद्र रस्तोगी को एक महिला से मारपीट के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जितेंद्र रस्तोगी गिरफ्तार
जितेंद्र रस्तोगी गिरफ्तार


बरेली: बरेली जिले के बिहारीपुर में ख्वाजा कुतुब निवासी नेता जितेंद्र रस्तोगी को एक महिला से मारपीट के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवीन्द्र कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को बिहारीपुर ख्वाजा कुतुब की रहने वाली अनुराधा रस्तोगी ने जितेंद्र रस्तोगी सहित छह लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने और मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। रस्तोगी को आज गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें: बरेली में दारोगा ने सरेआम की आरएसएस प्रचारक की पिटाई, पुलिस अफसर निलंबित, जानिये पूरा मामला

रस्तोगी द्वारा महिला से कथित तौर पर मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। भाजपा के महानगर अध्यक्ष के एम अरोड़ा ने बताया कि रस्तोगी भाजपा कार्यकर्ता हैं, लेकिन उसके पास पार्टी का कोई पद नहीं है।

यह भी पढ़ें: बरेली में रोटी को लेकर युवक की हत्या 

रस्तोगी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का प्रदेश मंत्री था, लेकिन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने शनिवार को उसे पद से हटा दिया। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)










संबंधित समाचार