बरेली में दारोगा ने सरेआम की आरएसएस प्रचारक की पिटाई, पुलिस अफसर निलंबित, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क पर साइड न मिलने से गुस्साए एक दारोगा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक प्रचारक को बंधक बनाकर पीट दिया पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

आरएसएस प्रचारक को पीटने वाला दारोगा निलंबित
आरएसएस प्रचारक को पीटने वाला दारोगा निलंबित


बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में सड़क पर साइड न मिलने से गुस्साए एक दारोगा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक प्रचारक को बंधक बनाकर पीट दिया, यद्यपि वह अपना परिचय देकर दरोगा को बताते रहे कि उनकी मां अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें देखने जाना है। इसके बावजूद पुलिस ने डेढ़ घंटे तक उन्हें पुलिस चौकी में बैठाये रखा।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: मोहन भागवत करेंगे बरेली संघ के प्रचारकों से मुलाकात, जानिए कब

घटना की जानकारी मिलने के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार रात की है। इसकी जानकारी मिलने पर आरएसएस कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा कर दिया।

यह भी पढ़ें | यूपी के स्कूल का घिनौना कारनामा, फीस न देने पर स्कूली बच्चों और अभिभावकों को बनाया बंधक

स्थानीय सांसद और विधायक मौके पर पहुंचे व बदायूं मार्ग जाम कर दिया। आधी रात तक चली गहमागहमी के बीच दो दारोगा व आठ सिपाहियों के विरुद्ध अपहरण, बंधक बनाकर पीटने, धमकाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गयी। (वार्ता)










संबंधित समाचार