वाराणसी: बैंक अधिकारियों का प्रदर्शन दूसरे दिन जारी, पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी

वेतन बढ़ोत्तरी समेत तमाम मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों एवं अधिकारियों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2018, 3:49 PM IST
google-preferred

वाराणसी: वेतन बढ़ोत्तरी समेत अन्य मांगों को लेकर बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने न चाहते हुए भी सरकार की हर योजनाओं को अपनाया और उस पर काम किया। लेकिन  पिछले पांच वर्षों से कर्मचारियों के वेतन व भत्तों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। साथ ही आइबीए की तरफ से वेतन व भत्तों में महज दो फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव किया गया था, जो उन्हें मंजूर नहीं है। 

बैंक हड़ताल के दूसरे दिन गुरूवार सुबह बैंक कर्मचारियों ने अस्सी घाट से तुलसीघाट तक मानव श्रृंखला बना कर सरकार का विरोध किया। सभी बैंकों के कर्मचारियों ने अस्सीघाट से प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय रविन्द्रपुरी तक विरोध मार्च निकाला।  

Published : 

No related posts found.