Jammu Kashmir: रामबन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हुई

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में घायल हुए दो और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या बढ़कर छह हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2022, 12:38 PM IST
google-preferred

बनिहाल/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में घायल हुए दो और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या बढ़कर छह हो गई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दो अन्य घायलों का अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रामबन जिले में रविवार को एक वाहन सड़क से फिसल कर खाई में गिर गया था, जिससे चार लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि हादसा हिगनी-बदरकूट मार्ग पर हुआ। हाज़ा बेगम तथा अब्दुल रशीद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था और ज़ाहिदा बेगम तथा मुश्ताक अहमद की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

रामबन जिला विकास परिषद की अध्यक्ष शमशाद शान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से हादसे में जान गंवाने वाले हरेक व्यक्ति के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान करने और अधिकारियों को घायलों को हर संभव उपचार मुहैया कराने का निर्देश देने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि ‘रेड क्रॉस’ से 25,000 रुपये की राहत राशि तत्काल जारी की गई है।  (भाषा)

No related posts found.