बांग्लादेश के उप कप्तान नजमुल हसन शंटो ने कहा अधिक जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करनी होगी

बांग्लादेश के उप कप्तान नजमुल हसन शंटो ने कहा कि अगर उनकी टीम को विश्व कप में अपनी उम्मीदें बनाए रखनी है तो उनके शीर्ष कम के बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी दिखानी होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 October 2023, 12:05 PM IST
google-preferred

चेन्नई: बांग्लादेश के उप कप्तान नजमुल हसन शंटो ने कहा कि अगर उनकी टीम को विश्व कप में अपनी उम्मीदें बनाए रखनी है तो उनके शीर्ष कम के बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी दिखानी होगी।

बांग्लादेश ने अभी तक विश्व कप में तीन मैच खेले हैं जिनमें से दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। वह शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार गया था। उसने कम स्कोर वाले मैच में अफगानिस्तान को हराया लेकिन इसके बाद उसे इंग्लैंड से 137 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उसकी टीम 9 विकेट पर 245 रन ही बना पाई थी। कीवी टीम ने 43वें ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर दी थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नजमुल ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘हम हमेशा रणनीति बनाते हैं कि कैसे बल्लेबाजी करनी है, लेकिन हमें बल्लेबाजी में अधिक जिम्मेदारी दिखानी होगी। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के सामने हमेशा चुनौती होती है विशेषकर जब गेंद नई होती है।’’

उन्होंने हालांकि उम्मीद बताई कि उनकी टीम वापसी करने में सफल रहेगी।

नजमुल ने कहा,‘‘निश्चित तौर पर हम यहां से वापसी कर सकते हैं। हमें सिर्फ अपने गेंदबाजों को बचाव करने के लिए अच्छा स्कोर देना होगा। हमें क्या करना है इसके बारे में सोचने से ज्यादा यह जानना महत्वपूर्ण है कि हम कितना अच्छा खेल रहे हैं।’’

Published : 
  • 14 October 2023, 12:05 PM IST

Related News

No related posts found.