Bangladesh Interim Govt: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण आज
बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता और प्रख्यात अर्थशास्त्री मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार गुरुवार रात शपथ लेगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ढाका: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बृहस्पतिवार की रात शपथ लेगी। सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं। । यूनुस ओलंपिक के लिए पेरिस में हैं। आज बांग्लादेश पहुंच कर शपथ लेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देश के सेना प्रमुख जनरल वकार उज जमां ने कहा कि प्रो. यूनुस बृहस्पतिवार को ही पेरिस से ढाका लौट रहे हैं। वहीं, यूनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा से दूर रहने की अपील की है।
उन्होंने कहा, यदि हम हिंसा का रास्ता चुनेंगे, तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। शांत रहें और देश के पुनर्निर्माण के लिए तैयार रहें। यूनुस ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, इस नई जीत का बेहतरीन उपयोग करें। अपनी गलतियों से जीत को हाथ से न फिसलने दें।
जनरल जमां ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि यूनुस हमें लोकतंत्र की राह पर वापस ले आएंगे, इससे सभी को लाभ होगा। सेना का यूनुस को पूरा समर्थन है।
जनरल ने कहा कि अंतरिम सरकार की सेना प्रमुख ने तीन से चार दिन में स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई। कहा, हालात में तेजी से सुधार हुए हैं। जो भी लोग अपराध में शामिल रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने दावा भी किया, उन्हें देश की नौसेना व वायुसेना के प्रमुख का साथ हासिल है।
यह भी पढ़ें |
Bangladesh Protest: कोटा सिस्टम को लेकर उबल रहा बांग्लादेश, खूनी भिड़ंत में अब तक 133 मौतें, सेना उतरी सड़कों पर