सीआईडी ने सुशील मंत्री और उनके बेटे को किया गिरफ्तार, जानिये क्या है मामला

अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने फ्लैट दिलाने का वादा कर लोगों से ठगी करने के एक मामले में ‘मंत्री डेवलपर्स’ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुशील पी. मंत्री और उनके बेटे प्रतीक मंत्री को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2022, 6:44 PM IST
google-preferred

बेंगलुरू: अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने फ्लैट दिलाने का वादा कर लोगों से ठगी करने के एक मामले में ‘मंत्री डेवलपर्स’ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुशील पी. मंत्री और उनके बेटे प्रतीक मंत्री को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा का दिल्ली सरकार पर हमला, कहा- केजरीवाल और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्याय

‘मंत्री डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड' एक रियल एस्टेट कंपनी है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पिता-पुत्र को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने दिल्ली नगर निगम में सीटों की संख्या घटाई, जानिये कितनी हुई अब

सूत्रों ने बताया कि शनिवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 12 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सीआईडी अधिकारी सोमवार को अदालत से दोनों को हिरासत में दिये जाने का अनुरोध कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी पर लोगों को फ्लैट देने के बहाने मोटी रकम हड़पने और निवेशकों को ठगने का आरोप लगाया गया है।

कंपनी के खिलाफ कब्बन पार्क और सुब्रमण्यपुरा पुलिस थानों में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि सुशील मंत्री को हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। (भाषा)

 

No related posts found.