Train Accident: राजस्थान में ट्रेन हादसा, सूर्यनगरी एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे

बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी रेल एक्सप्रेस जोधपुर मंडल के राजकियावास- बोमादरा रेलखंड के मध्य आज तड़के पटरी से उतर गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 January 2023, 11:23 AM IST
google-preferred

जोधपुर: बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी रेल एक्सप्रेस जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य आज तड़के पटरी से उतर गई।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे तड़के 03.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास- बोमादरा रेलखंड के बीच पटरी से उतर गये।

हालांकि इसमें किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। कुछ यात्री घायल हुए जिन्हें नजदीकी अस्पताल मेंं प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया है।रेलवे द्वारा जोधपुर से दुर्घटना राहत गाड़ी एवं रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और युद्ध स्तर पर राहत कार्य जारी है।

हादसे के बाद रेल मार्ग प्रभावित हुआ और 12 रेल गाड़ियो के मार्ग परिवर्तन किया गया हैं जबकि दो गाड़ियों को रद्द करना पड़ा है। मुख्यालय जयपुर स्थित नियंत्रण कक्ष में उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा सहित अन्य उच्च अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

यात्रियों क़ो गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई और पटरी से उतरी गाड़ी के सुरक्षित आगे के कुछ डिब्बों में यात्रियों जोधपुर रवाना किया गया है। अवरुद्घ मार्ग को सुचारू करने का प्रयास किये जा रहे है। (वार्ता)

Published : 
  • 2 January 2023, 11:23 AM IST

Related News

No related posts found.