Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी, गंभीर स्थिति में इलाज के लिये भर्ती
उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। मुख्तार को गंभीर स्थिति में इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पूरी रिपोर्ट
बांदा: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मंगलवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। जेल प्रशासन ने जेल और जिला अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह के बाह माफिया मुख्तार अंसारी को मेडिकल कॉलेज में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया। मेडिकल कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्तार का इलाज जारी है।
मंगलवार को मुख्तार अंसारी की अचानक की तबीयत बिगड़ने से जेल प्रशासन ने तुरंत डॉक्टरों की सलाह ली। हालांकि मुख्तार की सेहत और इलाज को लेकर जेल प्रशासन ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
यह भी पढ़ें |
Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी को मिलेगी ये सुविधा, कोर्ट ने दिया आदेश
बांदा जेल अधीक्षक प्रभा कांत पांडेय के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है मुख्तार की सेहत को लेकर जेल प्रशासन की मीटिंग चल रही है। हो सकता है कि जेल प्रशासन मीटिंग के बाद मुख्तार की तबीयत को लेकर कोई बयान जारी करे।
बता दें कि मऊ से बीएसपी के विधायक और बाहुबली मुख्तार अंसारी इससे पहले जेल में कोरोना पॉजिटिव हो पाये गये थे। मुख्तार के एंटीजन कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन हाल के दिनों में उनका स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा था। लेकिन अब मंगलवार को उनकी सेहत अचानक बिगड़ गई।
यह भी पढ़ें |
UP: माफिया मुख्तार अंसारी पर कोरोना का खतरा, जेल में बंद बाहुबली की रिपोर्ट पॉजीटिव