राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन गोवा में इन गतिविधियों पर लगा प्रतिबंध

डीएन ब्यूरो

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर गोवा में सभी कसीनो का संचालन सोमवार को सुबह आठ बजे से आठ घंटे के लिए बंद रहेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कसीनो का संचालन  आठ घंटे के लिए बंद
कसीनो का संचालन आठ घंटे के लिए बंद


पणजी: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर गोवा में सभी कसीनो का संचालन सोमवार को सुबह आठ बजे से आठ घंटे के लिए बंद रहेगा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गोवा में छह ‘ऑफशोर’ कसीनो और तट स्थित कई ‘ऑनशोर’ कसीनो संचालित हैं। ‘ऑफशोर’ कसीनो जहाज राज्य की राजधानी पणजी के पास मांडवी नदी में लंगर डाले हुए हैं।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर का भव्य उद्घाटन पूरे देश के एक साथ आने का विषय है 

इनमें से कुछ कसीनो का संचालन करने वाले मैजेस्टिक प्राइड समूह के निदेशक श्रीनिवास नायक ने  बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि सभी कसीनो सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक अपना परिचालन बंद रखेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हर कोई अपना कारोबार बंद रख रहा है और जीवन में एक बार होने वाले इस आयोजन में भाग लेने के लिए छुट्टियों की घोषणा की गई है, तो हमें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के नाम पर हो रहा साइबर अपराध, अयोध्या पुलिस ने किया आगाह 

गोवा सरकार ने पहले ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और स्वायत्त संस्थानों के लिए सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है।










संबंधित समाचार