देश की सुरक्षा के लिहाज से लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और टैबलेट के आयात पर प्रतिबंध है उचित: पीयूष गोयल

देश में इन दिनों लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और टैबलेट समेत सात आइटमों के आयात को रोकने के केन्द्र सरकार के फैसले की चारों तरफ चर्चा है। पहले इस पर सरकरा ने प्रतिबंध लगाया लेकिन फिर कुछ दिनों के लिए इसे टाल दिया। इन सबके बीच केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की प्रतिक्रिया सामने आयी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 August 2023, 5:48 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में इन दिनों लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और टैबलेट समेत सात आइटमों के आयात को रोकने के केन्द्र सरकार के फैसले की चारों तरफ चर्चा है। 

इस बीच केन्द्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक सवाल के जवाब में डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि देश की सुरक्षा के लिहाज से यह एक महत्वपूर्ण कदम है। 

उपभोक्ताओं की चिंताओं को दूर करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिबंध से इन सामानों के मूल्यों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। न ही डिमांड और सप्लाई के बीच कोई गैप आने दिया जायेगा।

माना जा रहा है कि लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और टैबलेट समेत जिन 7 आइटमों के आयात भारत सरकार ने रोके हैं, उनका 58 फीसदी हिस्सा अकेले चीन से आता है। सरकार का यह कदम चीन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। 

हालांकि लैपटॉप, टैबलेट और पर्सनल कंप्यूटर के आयात के लिए लाइसेंसिंग व्यवस्था को अनिवार्य करने के एक दिन बाद, सरकार ने कंपनियों को नई व्यवस्था में ट्रांसफर होने के लिए ट्रांजिशन टाइम देने का फैसला किया है। 

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान भारत में इनका आयात 8.8 अरब डॉलर का था. इनमें से अकेले चीन की हिस्सेदारी 5.1 अरब डॉलर की थी।

No related posts found.