बलरामपुर: पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

जिले के गैसडी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बखरकोटवा में पेड़ में अज्ञात शव मिलने की वजह से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। पूरी खबर

Updated : 28 April 2018, 7:17 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले के थाना कोतवाली गैसडी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बखरकोटवा के सिवान मे शीशम के पेड़ में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।   

जानकारी के अनुसार पिपरी जिगनिहवा गांव के पूरब कवही नाले के पास शीशम के पेड़ में शव लटकता मिला। जानवर चराने वालों ने शव को देखा। सूचना मिलने के बाद आस-पास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने पुलिस को इस शव मिलने की सूचना दी।  

शव मिलने की घटना को लेकर बात करते हुए  प्रभारी निरीक्षक अवधेश राय ने बताया कि मृतक ने सफेद बुट्टादार शर्ट व काला जीन्स पैन्ट पहना रखा है। अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है। मामले की जाँच की जा रही है।  
 

Published : 
  • 28 April 2018, 7:17 PM IST

Related News

No related posts found.