बलरामपुर: धूमधाम से मनाया गया उज्जवला दिवस, रसोई गैस पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

जिले में आज ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत उज्जवला दिवस का शानदार आयोजन किया गया, इस मौके पर कई गरीब परिवारों को मुफ्त रसोई गैस वितरित की गयी। पूरी खबर..

Updated : 20 April 2018, 7:37 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिले में शुक्रवार को ग्राम स्वराज अभियान के तहत सभी गैस एजेंसियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर उज्जवला दिवस के अवसर पर निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए। इस दौरान महिलाओं को सुरक्षा संगोष्ठी के माध्यम से LPG गैस की सुरक्षा, उपयोग एवं फायदों के बारे में जानकारी दी गई।

राप्ती गैस सर्विस द्वारा ग्राम विशुनीपुर में सदर विधायक पलटू राम ने 101 निशुल्क गैस कनेक्शनों का वितरण किया, जबकि महावीर इंडियन गैस सर्विस द्वारा ग्राम गंगाडिह में भाजपा संयोजिका मंजू तिवारी द्वारा 100 निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित कराए गए।

 इस दौरान विधायक पलटू राम ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि देश के हर गरीब के दरवाजे तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। उन्होंने उज्जवला के माध्यम से गरीबों महिलाओं को सम्मान देते हुए उनके सशक्तिकरण और आत्मविश्वास को बढ़ाने का कार्य किया है।

इस अवसर पर सदर विधायक पलटू राम भाजपा संयोजिका मंजू तिवारी भाजपा नेत्री मीना सोनकर, वंदना पासवान, एजेंसी संचालक प्रशांत सिंह, प्रबंधक एस एन तिवारी, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, विवेक तिवारी, रवि सिंह, राजेश गुप्ता आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

No related posts found.