बलरामपुर: विद्युत कटौती के खिलाफ सपाइयों ने निकाला जुलूस, भाजपा पर बोला हमला

डीएन संवाददाता

अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में पूर्व राज्यमंत्री डॉ एसपी यादव की अगुवाई में सपाइयों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। बिजली सप्लाई ठीक न होने पर उन्होंने आंदोलन की भी धमकी दी। पूरी खबर..

सपा नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए
सपा नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए


बलरामपुर: जिले में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में सपा के पूर्व राज्यमंत्री डॉ एसपी यादव कीअगुवाई में सपाइयों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाते हुए वीर विनय चौराहे से अधिशासी अभियंता विद्युत के कार्यालय तक प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने  अधिशासी अभियंता विद्युत जयपाल सिंह परिहार व एसडीएम अरुण कुमार गौड़ को विद्युत कटौती के संबंध में अवगत कराते हुए मांग पत्र सौंपा।

 

 

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: सपा के पूर्व मंत्री के गन हाउस पर प्रशासन का शिकंजा

इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री डॉ एसपी यादव, जिलाध्यक्ष ओंकारनाथ पटेल, पूर्व विधायक जगराम पासवान, पूर्व विधायक अनवर महमूद तथा महासचिव फ्लावर जावेद सहित कई नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

प्रदर्शनकारियों को संबंधित करते हुए नेताओं ने सरकार को जमकर कोसा। नेताओं ने कहा कि सपा सरकार में जिला मुख्यालय पर 22 घंटे, तहसील पर 20 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली दी जा रही थी। योगी सरकार ने जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली देने का जो वादा किया था वह अभी तक पूरा नहीं किया गया। 24 घंटे बिजली तो नहीं मिली उल्टे अघोषित कटौती के रूप में कई कई घंटे बिजली काटी जा रही है, जिससे आम आदमी परेशान हैं।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: गोपालीपुर गांव में आजादी के 70 साल बाद भी नहीं पहुंची विकास की किरण 

 

 

उन्होंने कहा कि बिजली न होने के कारण अस्पतालों में मरीजों की हालत काफी गंभीर है। मशीनें सही से काम नहीं कर पा रही हैं तथा पूरी व्यवस्था चरमराई हुई है। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर सपाइयों ने आज धरना प्रदर्शन कर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि शीघ्र ही अघोषित विद्युत कटौती समाप्त नहीं किया गया तो जोरदार धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

यह भी पढें: बलरामपुर: नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप में तीन युवक गिरफ्तार, एक फरार

इस पर अधिशासी अभियंता जयपाल सिंह परिहार ने बताया कि अघोषित विद्युत कटौती ग्रिड से की जा रही है जिसके लिए वह शासन को पत्र लिखकर कटौती बंद करने का अनुरोध करेंगे। 

धरना प्रदर्शन के दौरान सीओ सिटी ओपी सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक जगराम पासवान, अनवर महमूद, जिलाध्यक्ष ओंकार नाथ पटेल सहित तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार