बलरामपुर: एम एल के पीजी कॉलेज में प्री एग्जाम टेस्ट के पहले दिन 1733 परीक्षार्थी हुए सम्मिलित
बलरामपुर के एम एल के पीजी कॉलेज में प्री एग्जाम टेस्ट की शुरूआत हो गई है। 15 से 21 फरवरी तक चलने वाले परीक्षा के पहले दिन लगभग 1733 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
बलरामपुर: एम एल के पीजी कॉलेज में प्री एग्जाम टेस्ट की शुरूआत हो गई है। 15 से 21 फरवरी तक चलने वाले परीक्षा के पहले दिन लगभग 1733 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़ें |
NEET UG 2024: बलरामपुर के NEET UG के परीक्षार्थियों के लिए बड़ा खुशखबरी, जानिये पूरा अपेडट
परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० आर. बी. श्रीवास्तव ने बताया कि शैक्षिक गुणवत्ता के प्रति हम कृत संकल्पित है। इसी के मद्देनजर विश्वविद्यालय की परीक्षा से पूर्व प्री एग्जाम टेस्ट कराया जा रहा है। प्री एक्जाम टेस्ट को सफल संचालन हेतु मुख्य नियंता डॉ० आर. के. सिंह को समन्यव तथा ए.पी. अग्रवाल को सह समन्यव सहित कई सदस्य नामित किये गये है।
यह भी पढ़ें |
JOA-IT Exam: परीक्षार्थियों की ‘ओएमआर शीट’ से छेड़छाड़, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि प्री एग्जाम टेस्ट में सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है जो परीक्षार्थी इसमें सम्मलित नही होंगे उन्हें विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा। परीक्षा के पहले दिन बी कॉम प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष सहित बीए प्रथम (अंग्रेजी व राजनीति शास्त्र) बीए द्वितीय( राजनीति शास्त्र व अंग्रेजी) तथा बीए तृतीय (ऊर्दू, मनोविज्ञान व इतिहास) की परीक्षा कराई गई जिसमें लगभग 1733 परीक्षार्थी सम्मलित हुए।