Balrampur News: विभाग की लापरवाही ने ली विद्युत कर्मी की जान, एक की हालत गंभीर
यूपी के बलरामपुर में करंट लगने से विद्युत कर्मी की मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
बलरामपुर: जिले में सोमवार को विद्युत लाइन जोड़ते समय करंट लगने से एक विद्युत कर्मी की मौत हो गई। जबकि एक अन्य शख्स जख्मी हो गया। हादसे के बाद से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। मौके पर मौजूद लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मामला तहसील उतरौला के ग्राम भैरमपुर विलासपुर का है। विद्युत कर्मी मोहम्मद अफजल विद्युत तार जोड़ रहा था। इस दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। हादसे में एक अन्य व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया, जिसकी हालत गंभीर है। घायल को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: सिंचाई के लिए मोटर चलाने गए खेत गए युवक की करंट लगने से मौत, परिजनों में कोहराम
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लाइन सही करते समय तार में करंट आ गया, जिससे लाइनमैन को करंट लग गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी, जिससे उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं एक की हालत गंभीर है, जिसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस द्वारा अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: पंजाब में रह रहे व्यक्ति की करंट से मौत, शव पहुंचने पर में मचा कोहराम