बलरामपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं को किया गया जागरूक

डीएन ब्यूरो

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला थाना प्रभारी मीना सिंह ने छात्राओं को जागरूक किया और उनसे हर चीज का डटकर मुकाबला करने को कहा। छात्राओं को वुमेन पावर लाइन 1090, डायल 100 सहित कई जानकारी दी गयी।

छात्राओं दिया गया जागरूकता संदेश
छात्राओं दिया गया जागरूकता संदेश


बलरामपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन आज महिला थाना प्रभारी मीना सिंह ने छात्राओं को जागरूक किया और उन्हें वूमेन पावर लाइन 1090, डायल 100 सहित ट्वीटर पर भी शिकायत दर्ज करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ने छात्रों से भी अपील की वह अपना पूरा ध्यान अपनी शिक्षा पर दें। 

 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने छात्राओं से कहा कि किसी भी हाल में घबराये नहीं बल्कि डट कर मुकाबला करें। आप सब की सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे तत्पर है। किसी भी आशंका में तत्काल पुलिस को सूचित करें। 

उन्होंने छात्रों से विस्तार से वार्ता की और कॉलेज, कोचिंग और हॉस्टल के रास्तों में होने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की। इस दौरान महिला व पुलिस कांस्टेबल सहित महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।










संबंधित समाचार