Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर: इंटरमीडिएट की सेकंड टॉपर अन्विता पाण्डेय ने डायनामाइट न्यूज को बताए सफलता के राज

यूपी बोर्ड में बलरामपुर जिले के मेधावी छात्रों ने अच्छे रिजल्ट लाकर जिले का नाम रौशन कर दिया । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलरामपुर: इंटरमीडिएट की सेकंड टॉपर अन्विता पाण्डेय ने डायनामाइट न्यूज को बताए सफलता के राज

बलरामपुर: जिले में यूपी बोर्ड के रिजल्ट से खुशी का माहौल है। यूपी बोर्ड के आए रिजल्ट में ग्रामीण अंचल क्षेत्र के स्कूलों का दबदबा रहा। जिले के उतरौला, सादुल्लाहनगर, श्रीदतगंज क्षेत्र से छात्र -छात्राओं ने जिले के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई।

यह भी पढ़ें: प्राची निगम और शुभम वर्मा बने यूपी बोर्ड के टॉपर

डायनामाइट न्यूज ने जिले के इंटरमीडिएट की सेकंड टॉपर अन्विता पांडेय से खास बातचीत की। अन्विता श्रीदतगंज ब्लॉक के कुबेरमती इंटर कॉलेज की छात्रा है। अन्विता के पिता प्रो. जेपी पाण्डेय एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य हैं और माता रंजना पाण्डेय जूनियर हाई स्कूल गंगाडीह में प्रधानाध्यापक हैं। 

अन्विता ने कहा कि वह  सफलता के लिए रोजाना छह घंटे पढ़ती थी। वही एग्जाम के समय आठ से नौ घंटे की पढ़ाई करती थी। उन्होंने बताया की वह डॉ. बनकर समाजसेवा करना चाहती है। जिसके लिए उन्होंने अभी से मेहनत करना शुरू कर दिए है।

अन्विता ने बताया कि वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को देती है।

प्रो जेपी पाण्डेय ने अपने बेटी की सफलता पर बधाई स्वीकार की  और कहा कि ग्रामीण अंचल में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि  सरकार द्वारा संचालित डिजिटल शिक्षा भी छात्रों के लिए बहुत मददगार साबित हुई है।

Exit mobile version