बलरामपुर में पूर्व विधायक की बहू की हत्या, भांजे ने ही रची थी साजिश
बलरामपुर में उस वक्त हाहाकार मच गया जब पुलिस पूर्व विधायक की बहू की हत्या का मामला प्रकाश में आया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बलरामपुर: एक अप्रैल को घर से निकली पूर्व विधायक सुखदेव प्रसाद की बहू विनीता का शव गोंडा जिले के खरगूपुर में मिला। पुलिस ने हत्या के आरोप में एचडीएफसी बैंक की बलरामपुर शाखा के सेल्स ऑफिसर उमेश कुमार राव को गिरफ्तार किया है। मृतक विनीता परिषदीय विद्यालय में अनुदेशिका के पद पर कार्यरत थी।
पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें |
शीलम पर शादी का दबाव, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि विनीता के पति मदन कुमार आर्य निवासी मोहल्ला सिविल लाइन ने दो अप्रैल को कोतवाली नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस की नजर एचडीएफसी बैंक के सेल्स ऑफिसर उमेश कुमार राव पर पड़ी। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
उमेश ने बताया कि विनीता से उसके घनिष्ठ संबंध थे, लेकिन शादी के बाद विनीता उसे नजरअंदाज करने लगी। उसे यह भी पता चला कि विनीता के किसी और से संबंध हैं, जिससे वह नाराज था। इसी गुस्से में उसने हत्या की योजना बनाई। एक अप्रैल को उमेश विनीता को घुमाने के बहाने अपनी ब्रेजा कार में बैठाकर गोंडा जिले के खरगूपुर क्षेत्र के गौनरिया गांव स्थित बिसुही नदी के पुल पर ले गया। वहां उसने विनीता की उसके ही दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया। उमेश की सूचना के आधार पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। इसके अलावा हत्या में इस्तेमाल की गई ब्रेज़ा कार, दुपट्टा और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें |
अवैध लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़! कई सालों से कर रहे थे इस चीज का अवैध कारोबार