बलरामपुर: सहकारी गन्ना विकास समिति और जिला गन्ना अधिकारी आमने-सामने

डीएन संवाददाता

जिले में सहकारी गन्ना विकास समिति के लोगों और जिला गन्ना अधिकारी के बीच बैठक न होने की वजह से जबरदस्त खींचतान चल रही है। पूरी खबर ..



बलरामपुर: सहकारी गन्ना विकास समिति और जिला गन्ना अधिकारी के बीच चल रहे विवाद के संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर समितियों ने डीएम को मांग पत्र सौपा है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने गन्ना अधिकारी के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि गन्ना विभाग की लापरवाही से पिछले 6 माह से एक भी मासिक बैठक नही हो पाई है।  

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: महाराणा प्रताप जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

प्रबंध समिति द्वारा किसानों की समस्याओं के संबंध में बैठक बुलाई जाती है। पहले भी कई बार बैठक बुलाने के निर्देश दिये गये थे। इसके बावजूद सचिव ने बैठक नही बुलाई।

इस संबंध में सचिव ने कहा कि जब तक जिला गन्ना अधिकारी आदेश नही देगें, तब तक किसी भी तरह की कोई भी बैठक नहीं बुलाई जायेगी। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सचिव और गन्ना अधिकारी अपनी गलती को छुपाने के लिए बैठक नही बुला रहे है। वहीं समिति अध्यक्ष कहना है कि सचिव और गन्ना अधिकारी अपनी गलती को छुपाने के लिए बैठक नही बुला रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: पत्रकार गोष्ठी में नारद के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील

क्षेत्र में पेराई का काम मई में ही बंद हो गया है। ऐसे में  गन्ना का भुगतान न होने से किसानों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उक्त मामले में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने कहा कि गन्ना समिति और विभागीय अधिकारियों के बीच चल आपसी खींचतान को समाप्त करने के लिए जल्द ही समन्यव बैठक आयोजन कर मामले को शांत कराया जाएगा। जबकिगन्ना अधिकारी यश पाल सिंह का कहना है कि सहकारी समिति में में चुनाव होने के कारण बैठक नही हो पाया, 28 मई को अचार संहिता समाप्त हो रही है 29 मई के बाद कभी भी बैठक किया जा सकता है।










संबंधित समाचार