नवरात्रि पर देवीपाटन मंदिर में श्रद्धा और सेवा का संगम, बच्चों और भक्तों के चेहरों पर खिला सुकून

बलरामपुर में चैत्र नवरात्रि की रौनक आज देखने को मिली। आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन है। ऐसे में आज अष्टमी कन्या खिलाई जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 April 2025, 1:26 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर देवीपाटन शक्तिपीठ में श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। माता पाटेश्वरी के दरबार में पूजा-अर्चना के साथ भक्तों की खुशहाली की कामना की गई। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुरक्षा और  सुविधाओं का खास इंतज़ाम किया गया था, जिससे हर भक्त को भक्ति के साथ-साथ सुकून का अनुभव हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंदिर में सीएम योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे।  मंदिर में पहुंचे बच्चों के लिए यह दिन और भी खास रहा। उन्हें टॉफी और चॉकलेट देकर चेहरे पर मुस्कान लाई गई। साथ ही, मंदिर परिसर में मौजूद गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया गया, जिससे गौ सेवा और पशुपालन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी।

भक्तों की ओर से लगाए गए "जय श्री राम" और "जय भवानी" के जयकारों ने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। पूरे आयोजन में जनसेवा और श्रद्धा की भावना प्रमुख रही, जिससे सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।

Published : 
  • 5 April 2025, 1:26 PM IST

Related News

No related posts found.